जून ८ को बन्दा बैरागी का शहीदी दिवस मनाया गया. दशमेश गुरु के विशेष सिख थे बन्दा जी, उन्होंने गुरु महाराज के चरण चिन्हों पर चलते हुए अपने प्राणों व अपने परिवार को धर्म की वेदी पर बलिदान किया, इस कविता में उन्हीं की शौर्य कथा कहने का प्रयास किया है, 👇👇
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
है गाथा दशमेश गुरु साहिब की
कहानी बन्दा बैरागी की
अटल अजेय धवल कीर्ति शूर की
है कथा धर्म अनुरागी की
लिया था वैराग्य दास लक्ष्मण ने
तरुनाई की आयु अल्प में
देखे जो निकट से कष्ट संसारी
बाँधा तन संन्यास संकल्प में
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
तज कर रम्य घर द्वार काश्मीरी
छोड़ पितु मत बंधु भगिनी
चल दिया हो अनासक्त युवक वह
बसा जा प्रांत दूर दक्षिणी
सरिता के तट पर किया बसेरा
बैठा वहां रमा कर धूनी
माधोदास नया नाम धरा कर
ध्याता निसदिन ब्रह्म अजूनी
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_
उधर पंजाब में पलटी थी बाजी
दशमेश गुरु पर हुआ था वार
औरंगजेब के लश्कर ने आ कर
नष्ट किया था घर परिवार
शाश्वत शुभा सनातन की वेदी पर
चारों पुत्र करके कुर्बान!
बन बन भटकते गुरु चिंतारत कैसे
होवे संकट का निदान?
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
प्रांत प्रांत में घूम रहे वे कहाँ मिले
परमार्थी पुरुष सिंह बलवान
तब दिखा वन में माधोदास उनको
सन्यासी पावन परम सुजान
बोले गुरु. माधो, क्या लाभ वैराग का
जब धर्म पर संकट मंडराता है
निरीह अबल हिन्दू प्रजा पर दिन दिन
क्रूर मुग़ल दुष्ट चढ़ा आता है
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
कहो, माधो, कैसे पा सकोगे निर्वाण?
जब कर्तव्य हुआ न पूर्ण अभी
बंदे, त्यज कमंडल, कृपान उठायो
होंगे प्रसन्न परम पुरख तभी
सुनकर गुरु की मर्ममयी ललकार
माधो दास की पलटी मति
उठ चल दिया उनके संग तपस्वी
गया जहां त्रासता मुग़लपति
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
तन में बल का भण्डार अतुल तस
और मन में ब्रह्मतेज का वास
गुरु जी की आज्ञा धार सीस नित
करने लगा प्रचंड प्रयास
पाकर साथ बैरागी का गुरु का भी
उत्साह हुआ था गुना सौ
पुनः गठन की सिखों की वाहिनी
धकेला पीछे तुर्क मुग़लों को
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
फिर बहुत काल तक बन्दा बैरागी
सिख सेना का रहा सरदार
देता रहा मात हर भान्ति शत्रु को
करता धर्म की रक्षा सब प्रकार
किन्तु मुग़लपति ने भी हार न मानी
नित नयी चाल वह चलता रहा
कहीं बल तो कहीं छल से सपने
गजबा ए हिंद के बुनता रहा
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
फिर आ गया पकड़ एक दिन बैरागी
जय यात्रा शूर की हुई भंग
ले गए बाँध उसे सैनिक औरंगजेब के
साथी पुत्र व पत्नी के संग
धर्म-अंध मुग़ल सुलतान था हुंकारा
देख सम्मुख गुरु का सिख परम
आज चुन ले तू बंदे क्या तुझे प्यारा
ये परिवार तेरा या तेरा धर्म
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
हंस दिया था बन्दा सुन कर प्रश्न को
वाहेगुरु सिमर कर बोला था
सुन कर उसकी बुलंद वाक् तेजस्वी
सिंहासन दिल्ली का डोला था
क्या है परिवार का मोह सुलतान?
क्षण भंगुर है यह जीवन तन
आत्मा की यात्रा अनंत परे सबसे
धर्म की राह पर चले पर्यंत
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
क्या एक हैं लाखों कुर्बान धर्म पर
तू स्वयं जानता तेज हमारा
था कैसे दशमेश गुरु ने धर्म पर
चार साहिबजादों को वारा
सदा अजर अमर अजेय आत्मा
उसे छु न सके तेरी शमशीर
बोटी बोटी यह तन गिरे कट कर
धर्म न त्यागे सिख वीर
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
अलख निरंजन का नाद प्रचंड तब
बंदे ने वहां गुंजाया था
सतनाम श्री वाहेगुरु की ध्वनि से
दरबार मुग़ल कंपाया था
तोड़ने को उसका संकलप अटल
क्या क्या न क्रूर ने करवाया
तीन वर्ष के सुकुमार पुत्र को था
हाथी के पैरों कुचलाया
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
फिर भी जब न डिगा था बन्दा
न धर्मध्वज झुकने पाया
निकाल कर कलेजा मृत बालक का
मुंह में था उसके ठूंसवाया
किन्तु अन्तर्मुखी हो चूका था बैरागी
ओंकार की धूनी जगी भीतर
अब था बाहर का कष्ट न कोई महत
जपता निरंकार नाम निरंतर
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
पकड़ उसके केशों को था खींचा उसे
फिर पीटा घसीटा उसे दुष्टों ने
तपे चिमटों से था नोचा उसके तन को
कटी कई घड़ियाँ यूं ही कष्टों में
कतरा कतरा बह रहा लहू था उसका
मृत्यु आई सम्मुख उसके खडी
फिर भी न टूटा था संकल्प वीर का
न टूटी प्रभु सिमरन की कड़ी
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
कहीं भाई दीप सिंह ने दिखाई शूरता
रणजीत सिंह राजा कहीं
कहीं हरी सिंह नलुआ खड़ा तन कर
शत्रु छू न पाए पंजाब कभी
सतनाम सतनाम वाहेगुरु वाहेगुरु
गूंजता रहा गुरुद्वारों से स्वर
रही फसलें सनातन उगती खेतों में
निरपेक्ष निर्वैर निश्शंक निडर
#बन्दा_बैरागी
#सनातनी_सिख
@narendramodi @PMOIndia @AmitShahOffice @nsitharaman @tejinderbagga
@smritiirani @SushmaSwaraj @rajnathsingh @PiyushGoyalOffc
@ShefVaidya @RitaG74 @RashtrvadiHindu @Babble524 @suprema_she @Hema_quotes @burnolwali @KafirDeplorable @onlyonenetra @prettypadmaja @RitikaaaaDas @blackdiemond100 @Bhartiysannari @meenakshisharan @SwamiGeetika @Ashwita88 @mini_707070 @BillionIndian @uttrashada @vagishasoni
@neerangautam @SeCoolar_Right @CongressDahan @vinish_ind @CrusaderLallu @Ramesh_BJP @BlAcK_HeArttttt @kapil_kausik @desertfox61I @Devarshi_21 @AkhandAryabrat @AmolSiddham @AB_BJP @AnilJ_Modi19 @alokdubey1408 @dharmvirjangra9 @SK77872309 @TripathiTweet28 @sushilkedia
@threadreaderapp unroll please
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.