गले मे सर्पों की माला ,
तन में बाघम्बर छाला ,
देवों में देव महान
बैठे लगा के बाबा ध्यान
डम दम डमरू बाजे
हाथों में त्रिशूल साजे
करते हैं जग का कल्याण!!
🚩🔱ॐ नमः शिवायः 🔱🚩
#TrishulTwitter
शिव गायत्री मंत्र 🚩🔱
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे
महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
🚩🔱ॐ नमः शिवायः 🚩🔱
#TrishulTwitter
पौराणिक कथाओं में शिव जी के दो प्रमुख अस्त्रों का जिक्र आता है एक धनुष और दूसरा त्रिशूल।भगवान शिव के धनुष के बारे में तो यह कथा है कि इसका आविष्कार स्वयं शिव जी ने किया था।शिव जी के धनुष का नाम 'पिनाक' है।इन्हें 'पिनाकी' भी कहते है।
🚩🔱ॐ नमः शिवायः🚩🔱
#TrishulTwitter
ब्रह्मनाद से जब शिव प्रकट हुए तो साथ ही रज,तम,सत यह तीनों गुण भी प्रकट हुए।यही तीनों गुण शिव जी के तीन शूल यानी त्रिशूल बने।इनके बीच सांमजस्य बनाए बगैर सृष्टि का संचालन कठिन था।इसलिए शिव ने त्रिशूल रूप में इन तीनों गुणों को अपने हाथों में धारण किया।
#TrishulTwitter 🔱🚩
शिव तो जगत के गुरु हैं। मान्यता अनुसार सबसे पहले उन्होंने अपना ज्ञान सप्त ऋषियों को दिया था। सप्त ऋषियों ने शिव से ज्ञान लेकर अलग-अलग दिशाओं में फैलाया और दुनिया के कोने-कोने में शैव धर्म, योग और ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया।
🚩🔱ॐ नमः शिवायः🔱🚩
#TrishulTwitter
🔱महामृत्युंजय मंत्र🔱
ॐ त्र्यंबकं यजामहे, सुगंधिम् पुष्टिवर्धनं, उर्वारूक मिवबंधनान्,
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
🚩🔱ॐ नमः शिवायः 🚩🔱
#TrishulTwitter
Cc @ThreadReaderApp Unroll
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.