🇮🇳🚩Geetanjali 🇮🇳🚩 Profile picture
Poet Artist Author Linguist.. tweets in likes.. RT not endorsement .. a.n.k.a.h.I on Insta and Threads *Geetanjali Ankahi* on FB .. no DM

Mar 13, 2018, 15 tweets

जिस समय बाबर की सेना ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर को तोडा, उस समय संत कवि तुलसी दास की आयु १७-१८ वर्ष के लगभग रही होगी! इतिहास के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास जो का जन्म १५११ ईस्वी में हुआ और मन्दिर का विध्वंस १५२८ ईसवी में!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

इस समकालीनता को देखते हुए कई वामपंथी यह प्रश्न उठाते हैं कि तुलसीदास जी तो श्री राम को अपना इष्ट मानते थे, तो फिर उन्होंने इस बात का प्रसंग श्री राम चरित मानस में क्यूँ नहीं किया? क्या इसका अर्थ ये निकला जाये कि यह घटना हुई ही नहीं ?

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

इस प्रश्न का उत्तर यह है कि मानस एक भक्ति-पूर्ण कृति है जो कि १०,००० वर्ष पूर्व के काल का वर्णन सुनाती है ! इस पुस्तक में बाबर के अत्याचारों का उल्लेख किस प्रकार से संगत हो सकता था? अतः यहाँ कोई ऐसा प्रसंग नहीं पाया जाता!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

किन्तु यह भी सत्य है कि गोस्वामी जी ने मानस के अतिरिक्त भी कई पुस्तकों की रचना की ! इन में ही एक पुस्तक है ‘तुलसी दोहा शतक' जिसमें इस घटना का वर्णन आता है जिसे श्री नित्यानंद मिश्रा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्थ सहित प्रस्तुत किया!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

इस संग्रह के माध्यम से उन दोहों के अर्थो को आप तक पहुँचाने का प्रयास किया है | आठ दोहे हैं, जो प्रस्तुत किये गए हैं; प्रत्येक दोहे का अर्थ उसके नीचे दिया गया है| इन दोहों में तुलसीदास जी के ह्रदय की पीड़ा का प्रत्यक्ष प्रमाण है!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(1) मन्त्र उपनिषद ब्राह्मनहुँ
बहु पुरान इतिहास
जवन जराये रोष भरि
करि तुलसी परिहास॥

अर्थ: क्रोध से ओतप्रोत यवनों ने बहुत से मन्त्र (संहिता), उपनिषद, ब्राह्मणग्रन्थों (वेद के अंग) पुराण व इतिहास के ग्रन्थों का उपहास कर उन्हें जला दिया।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(2) सिखा सूत्र से हीन करि,
बल ते हिन्दू लोग।
भमरि भगाये देश ते,
तुलसी कठिन कुजोग॥

अर्थ: बलपूर्वक हिंदुओं को शिखा (चोटी) व यग्योपवित से रहित कर उनको गृहविहीन कर उनकेअपने पैतृक देश से भगा दिया गया, तुलसीदास कहते हैं ऐसा कठिन समय आया।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(3) बाबर बर्बर आइके
कर लीन्हे करवाल।
हने पचारि पचारि जन,
जन तुलसी काल कराल॥

अर्थ : श्री तुलसीदास जी कहते हैं कि हाँथ में तलवार लिये हुये बर्बर बाबर आया और लोगों को ललकार ललकार कर हत्या की । यह समय अत्यन्त भीषण था।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(4) सम्बत सर वसु बान नभ,
ग्रीष्म ऋतू अनुमानि।
तुलसी अवधहिं जड़ जवन
अनरथ किय अनखानि॥

(सर (शर) = 5, वसु = 8, बान (बाण) = 5, नभ = 1 विक्रमी सम्वत 1585; ईस्वी सन 1528!)
सम्वत १५८५ की ग्रीष्म ऋतु में, अवध में जड़ यवनों ने यह अनर्थ करा!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(5) राम जनम महि मंदरहिं
तोरि मसीत बनाय।
जवहिं बहुत हिन्दू हते
तुलसी कीन्ही हाय॥

अर्थ: जन्मभूमि का मन्दिर नष्ट करके, उन्होंने एक मस्जिद बनाई । साथ ही तेज गति से उन्होंने बहुत से हिंदुओं की हत्या की । इसे सोचकर तुलसीदास शोकाकुल हुये ।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(6) दल्यो मीरबाकी अवध
मन्दिर राम समाज।
तुलसी रोवत ह्रदय हति
त्राहि त्राहि रघुराज॥

अर्थ : मीरबकी ने मन्दिर तथा रामसमाज (राम दरबार की मूर्तियों) को नष्ट कर दिया । राम से रक्षा की याचना करते हुए विदिर्ण ह्रदय से तुलसीदास बहुत रोये।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(7) राम जनम मन्दिर जहाँ,
तसत अवध के बीच।
तुलसी रची मसीत तहँ,
मीरबकी खल नीच॥

अर्थ : तुलसीदास जी कहते हैं कि अयोध्या के मध्य जहाँ राममन्दिर था वहाँ नीच मीरबकी ने मस्जिद बनाई।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

(8)रामायन घरि घट जहाँ
श्रुति पुरान उपखान।
तुलसी जवन अजान तँह
करत कुरान अज़ान॥

अर्थ : श्री तुलसीदास जी कहते है कि जहाँ रामायण, श्रुति, वेद, पुराण के प्रवचन होते थे, घण्टे, घड़ियाल बजते थे, वहाँ अज्ञानी यवनों की कुरआन/अज़ान होने लगे।

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

इन आठ दोहों से यह स्पष्ट है कि गोस्वामी तुलसीदास जी की इस रचना में जन्मभूमि विध्वंस का विस्तार से वर्णन किया है! इस संग्रह को प्रमाण मान न्यायलय को विवादित परिसर को निर्विवाद घोषित कर उसे मंदिर हेतु उपलब्ध करना होगा!

जय श्री राम!

#Ayodhya
#JanmbhoomiTemple
#TulsidasOnBaabri

Unroll please

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling