Watch Minister @PiyushGoyal#LIVE speaking on release of Cleanliness Survey Report, in New Delhi
प्रधानमंत्री @NarendraModi ने पूरे देश में स्वच्छता का आंदोलन चलाया है, मैं समझता हूँ कि महात्मा गांधी को इससे बड़ी श्रद्धांजलि नही हो सकती : @PiyushGoyal
देश की 125 करोड़ जनसंख्या जनभागीदारी से इस मिशन को अपना चुकी है, जहाँ भी हम जाते हैं वहाँ हमे महसूस होता है कि लोगों की सोच में बदलाव आया है : @PiyushGoyal
बड़े रूप में देखें तो सैनिटेशन कवरेज जो 2014 में 38% था, वो मई 2018 में बढकर 83% हो गया, लगभग सवा सात करोड़ टॉयलेट 4 वर्षों में बने, यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है : @PiyushGoyal
गत 4 वर्षों में भारतीय रेल ने 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' का जो अभियान चलाया है, स्टेशन परिसर में स्वच्छता हो, उसमें वेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, ट्रेन, टॉयलेट, पार्किंग इत्यादि में स्वच्छता का कार्य किया, और सुधार को पूरे देश में अपनाया है : @PiyushGoyal
These rankings will not only be a reward for the stations that performed well, but an impetus to further improve for the ones that didn't make it in the rankings: @PiyushGoyal
इस वर्ष टॉप रैंकिंग स्टेशन में जोधपुर आया है, यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्टेशन है : @PiyushGoyal
दूसरे नंबर पर जयपुर स्टेशन है, यह भी राजस्थान से है और पर्यटन के लिये महत्वपूर्ण है, मैं राजस्थान के लोगों को इसके लिये बधाई और धन्यवाद देता हूँ : @PiyushGoyal
Will assign accountability and work in collaboration with regional railway networks to identify key areas of improvement: @PiyushGoyal
तीसरे नंबर पर तिरुपति स्टेशन है, जो एक धार्मिक स्थल है और हम सब के लिये खुशी की बात है कि जोधपुर, जयपुर और तिरुपति टॉप 3 रैंक में आये हैं : @PiyushGoyal
A कैटैगिरी वाले स्टेशन में पहले स्थान पर मारवाड़ है, और दूसरे स्थान पर फुलेरा है, यह दोनो राजस्थान से है, यह दिखाता है कि राजस्थान ने वास्तव में स्वच्छता पर बहुत बल दिया है : @PiyushGoyal
रेलवे के हर जोन के साथ समयबद्धता, स्वच्छता और कैटरिंग की सुविधा के लिये समीक्षा कर उनके लक्ष्य तय किये हैं, और उनकी मॉनिटरिंग जारी है : @PiyushGoyal
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh