On the occasion of 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, Congress President @RahulGandhi has decided to spread the message of Gandhi across country, starting from Wardha Sevagram Ashram: @ashokgehlot51
महात्मा गांधी की 125वीं जयंती 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्णय किया है कि पूरे साल महात्मा गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जाए @ashokgehlot51
प्रदेशों में जिलों में ब्लॉक में और गांवों तक संदेश पहुंचाया जायेगा @ashokgehlot51
2 अक्टूबर को वर्धा के सेवाग्राम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। सेवाग्राम आश्रम में प्रार्थना सभा, शांति मार्च निकाला जायेगा और सार्वजनिक सभा होगी जिसमें श्री राहुल गांधी संदेश देंगे @ashokgehlot51
It is unthinkable that people who follow fascism use Mahatma Gandhi for their political gains. We see an atmosphere of hatred throughout the country today: @ashokgehlot51
जिनका हिंसा में यकीन है वो ताकतें आज गांधी के नाम पर राजनीति कर रही हैं @ashokgehlot51
Mahatma Gandhi's message of peace, harmony brotherhood will be spread across country: @ashokgehlot51
मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा माहौल देश में नहीं देखा, जहां हर जाति, हर वर्ग, हर परिवार भयभीत हो, घृणा का माहौल हो @ashokgehlot51
जिन लोगों को 60 साल तक न सरदार पटेल याद आये न ही महात्मा गांधी याद आये, दुःख की बात ये है कि ऐसे लोग सरदार पटेल और महात्मा गांधी का नाम ले रहे हैं और संदेश हिंसा का और नफरत का फैला रहे हैं @ashokgehlot51
आज देश में भय, झूठ और हिंसा मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बन गया है @rssurjewala
सेवाग्राम, वर्धा में महात्मा गांधी ने अपने जीवन के आखिरी 12 वर्ष बिताये @rssurjewala
On 12th March, 1930, Mahatma Gandhi led a Salt Satyagraha from Sabarmati Ashram and on 6th April, 1930, in Dandi he protested against salt tax. Then British govt arrested and jailed him: @rssurjewala
14 जुलाई, 1942 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अंग्रजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की। आज फिर भय भारत छोड़ो, झूठ भारत छोड़ो, घोटालेबाजों भारत छोड़ो का आवाह्न करने का समय आया है @rssurjewala
आपको याद होगा कि मोदी जी ने बिना सोचे-समझे नोटबंदी, जीएसटी, का एलान किया था, बिना सोचे समझे राफेल खरीद लिया और बिना सोचे समझे आधार कानून पास करा लिया @KapilSibal
On 30th April, 1936, for the first time, Mahatma Gandhi marched to Sevagram and on 14 July, 1942, CWC passed a resolution for Quit India Movement demanding complete independence from British: @rssurjewala
आधार कानून को सुप्रीम कोर्ट ने निराधार करार दिया। अगर हमारी बात मान लेते तो करोड़ों लोगों का निजी डेटा निजी कंपनियों के पास नहीं जाता @KapilSibal#AadhaarVerdict
ये असंवैधानिक ही नहीं था बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ था। आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मान ली और कहा कि धारा 57 जो हक निजी कंपनियों को देता है वो असंवैधानिक है @KapilSibal#AadhaarVerdict
सुप्रीम कोर्ट को ये भी कहा कि सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर किसी का निजी आधार डेटा ले @KapilSibal#AadhaarVerdict
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि यदि कोई स्पीकर किसी बिल को कह दे कि वो मनी बिल है तो कोर्ट ये तय कर सकती है कि संबंधित विधेयक मनी बिल है या नहीं @KapilSibal#AadhaarVerdict
By striking down Section 57 of Aadhaar Act, Supreme Court firmly put an end to the mass surveillance exercise being carried out under the guise of Aadhar by the Central Government and the grotesque distortion of an idea conceived by the UPA: @KapilSibal #AadhaarVerdict
However, the passage of the law violates both the fundamental right to privacy and is a gross abuse of the Money Bill route: @KapilSibal #AadhaarVerdict
इस कानून पर संशोधन के समय हम इस मुद्दे को जरुर उठायेंगे और फिर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे @KapilSibal#AadhaarVerdict
लाखों लोग जो खेतों में काम करते हैं उनके बायोमेट्रिक खत्म हो जाते हैं, कई वृद्ध लोगों को मोतियाबिंद हो जाता है, जिसके कारण उनको सुविधाएं नहीं मिल पाती। इस बारे में हम फैसला पढ़कर याचिका डालेंगे, ताकि उनको भी सुविधाएं मिल सकें @KapilSibal#AadhaarVerdict
हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। ये यूपीए सरकार की नीतियों पर फैसला है @KapilSibal#AadhaarVerdict
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि जो आंकड़ा इकठ्ठा किया गया है उसे 6 महीने से ज्यादा रखा नहीं जा सकता। उसे नष्ट करना होगा @KapilSibal#AadhaarVerdict
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब तक जो कुछ भी डेटा इकठ्ठा किया गया है वो सब अवैध है। इस सरकार ने इस तरह का अवैध काम क्यों होने दिया? @KapilSibal#AadhaarVerdict
One important part of judgement to be noted is- if in future a Lok Sabha speaker declares a bill as Money Bill, then Court can review this and revert. We will approach a 7-judge bench to consider this verdict again as this is clearly not a Money Bill: @KapilSibal#AadhaarVerdict
Govt must see Aadhaar as an administrative tool for the delivery of benefits as was originally intended: @KapilSibal#AadhaarVerdict
An individual is given a right to move the court if the Act is violated. We welcome that: @KapilSibal#AadhaarVerdict
Had the govt not been arrogant and allowed the democratic process to work, none of this would have happened. Result of all this is crores of people's biodata is now in private hands. This is immeasurable harm done to the polity & democracy in country: @KapilSibal#AadhaarVerdict
If the govt does not bring the Act to the Rajya Sabha for amendments, we will definitely move the Supreme Court: @KapilSibal#AadhaarVerdict
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
LIVE: Press briefing by former Union Minister @ManishTewari.
The Estimates Committee is one of the 3 financial committees of Parliament. It is headed by former BJP president Murli Manohar Joshi & has 16 BJP MPs as its members. Committee tabled a report on 'Preparedness of Armed Forces — Defence Production and Procurement': @ManishTewari
The committee noted that defence expenditure as a percentage of total Central government expenditure has declined from 13% in 2014-15 to 12% in 2017-18: @ManishTewari
Rafale was selected after considering many companies in December 2012. Prices were settled. During our time a tender for 126 Rafale aircrafts were issued: A K Anthony