saket साकेत ಸಾಕೇತ್ 🇮🇳 Profile picture
Writer/Columnist: - RT# endorsement. “गंजहों की गोष्ठी”, "The Revolutionary-Bismil" हिंदी कथा संग्रह - "एक स्वर, सहस्त्र प्रतिध्वनियाँ"
Oct 2, 2018 9 tweets 4 min read
#KisanKrantiYatra When the sweet voices @_YogendraYadav comes on TV fishing in troubled water, it is time to sift through some data on Farmers’ crisis story.
Agriculture contributes to 13.7% to the GDP of #India. Average rate of #Farmer suicide in #India is 13 per 100,000. In Russia it is 18.2, Japan is 20.1, US is 12.6, Australia is 12.5 #KisanKrantiYatra
Sep 13, 2018 15 tweets 3 min read
सर्वोच्च न्यायालय की पाँच जजों की बेंच ने “ईन पीन सेफ़्टीपीन” के सार्वभौमिक न्यायिक सिद्धांत का पालन करते हुए प्रात:क़ालिन तात्कालिक बैठक बुलाई और अर्दली को ठँडे समोसे लाने के लिए लताड़ने के पश्चात गणेशोत्सव का प्राथमिकता से संज्ञान लेने का निर्णय लिया। #गणेश_चतुर्थी गणपति उत्सव का पूना से संबंध को देखते हुए, न्यायाधीश महोदय ने तहसीन पूनावाला को नोटिस भेजा और उनसे जाँच कर के रिपोर्ट करने को कहा गया कि क्या गजानन के मँडपो पर मेनका जी का “नो एलीफ़ेंट वाज़ हर्ट इन मेकांग दिस पंडाल” का बोर्ड लगाया गया है।
Sep 6, 2018 17 tweets 3 min read
छगनलाल की व्यथा।

छगनलाल हमारे प्रिय मित्र है। प्रिय माने वैसे जैसे मोदी के शाह, राहुल के मणिशँकर अय्यर, अमरिंदर के सिद्धु, केजरीवाल के अमानतुल्ला खान। हमारा उन पर अपार स्नेह है। छगनलाल जी क्रांतिकारी विचारों से भरे रहते है। उनके विचार मस्तिष्क से उदर तक ऐसे भरे हैं कि यदि विचार हायड्रोजन होते तो हमारे मित्र ग़ुब्बारे बन कर गगन मे पहुँच चुके होते। मित्र अविवाहित हैं, और ऑफ़िस के सभी विवाहित मित्रों को देख कर उदास होते रहते हैं।
Sep 1, 2018 25 tweets 5 min read
बुद्धिजीवियों की बारात

शरद जी रिटायर हो चुके थे। आधार का भय आधारहीन मान कर आधार बनवा चुके थे, और पेंशन प्राप्त कर के भोपाल मे जीवनयापन कर रहे थे। एक बार बिहार जा कर शरद जी नरभसा चुके थे, पुन: नरभसाने का कोई इरादा था नहीं, सो मामाजी के राज में स्वयं को सीमित कर के रखे हुए थे। इस्लाम आज कल ख़तरे मे नही आता था, संभवत: इमर्जेंसी के बाद से, इस्लाम सबल हो चुका था, और कल निपचती जींस और लोकतंत्र के ख़तरे मे रहने का दौर चल रहा था। न्यू मार्केट के कॉफ़ी हाऊस मे चंद बुद्धिजीवी लोकतंत्र पर आए संकट पर चर्चा कर लेते थे, जोशी जी वहाँ भी नहीं जाते थे।
Aug 19, 2018 8 tweets 2 min read
ख़िलजी आस पास के रजवाड़ों के लोगों को मारा करता था। रतन सिंह चुप्पी साधे कहे कि कहीं वाशिंगटन पोस्ट उन्हे हिंदू बाईगाट ना कह दे। अखबारो मे आस पास के रजवाड़ों के बारे मे ऊल जलूल लिखा जाता रहा, रतन सिंह कमेटी पर कमेटी बिठाते रहे। रजवाड़ों मे गोकशी को लेकर बड़ा आक्रोश था। वे उसके ख़िलाफ़ क़ानून बनाने रतन सिंह के पास गए। रतन सिंह देशभक्ति, भाईचारे जैसे कुछ बड़बड़ाते हुए एनडीटीवी को साक्षात्कार देने निकल गए। दूसरे दिन कुछ गोरक्षक पुजारियों की हत्या हो गई।
Aug 15, 2018 5 tweets 2 min read
#India doesn’t need to earn my affection by being flawless and perfect. Her Every imperfection, every blemish is mine. All her failures are mine. No, I am proud of my India. Never will I question the glory of the land which gave me birth, home and love #IndependenceDayIndia If her face carries the ugly wounds of the past, I allowed her to suffer under slavery. I failed her as a son. If there is misgovernance, I chose wrong people to rule. If there’s poverty, we must introspect on the leaders we made custodian to the nation for decades.
Aug 10, 2018 11 tweets 3 min read
यहीं पर आपसे ग़लती हो गई और आपके झूठे लिबरलत्व का भेद खुल गया। मैं आपकी ग़लतियों स्थापित करता हूँ ताकि भविष्य मे आप त्रुटिहीन तरीक़े से पूर्ण लिबरलत्व प्राप्त कर सकें। ट्वीट धागे की आयु कम होती है और यह गरीब पटाखे सा चिटपिटा के शाँत हो जाता है। आपको मोदी जी को खुला पत्र लिखना था। बिना मोदीजी का नाम आए आपका लिबरल होना असंभव है। क्या ऐसा काँवड मोदी के टैसिट सपोर्ट का बिना सँभव है? क्या मोदी के नए फ़ासिस्ट भारत मे अकाँवडीय लोगों की जगह है?
Aug 9, 2018 14 tweets 8 min read
#India #KakoriTrainRobbery #History has it that A staunch Sanatani Arya Samaji, Cow protector, young poet and writer who rose from extreme poverty, and was involved in Shuddhukaran or reconversion of People to #Hinduism, met a nationalist, progressive #Muslim (yes, they exist). #History has it that they became friends who couldn’t live without one another. A day when the #Muslim friend suffered a fit, he went down crying “Ram, Ram” which shocked his family. Later they realised he was chanting his friend’s name. #India
Jul 15, 2018 15 tweets 3 min read
सोफ़ा संत श्री अरविंद केजरीवाल 🙏🙏 जिन्होंने सोफ़ेज़्म की विचारधारा की स्थापना की। हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे महामुनि के जीवन काल मे पैदा हुए। महान सोफ़ावादी संत केजरीवाल जी ने “हमको कुछ नहीं करना है, करना है तो बस धरना है” की महान परंपरा की नींव डाली। साध्वी सोनिया जी के साथ कार्य करते हुए उन्होंने सत्ता बग़ैर ज़िम्मेदारी के महान इतालवी दर्शन का पाठ किया।
Jul 6, 2018 10 tweets 4 min read
Dear Shri @rammadhavbjp ji, you can ignore my tweet but I have some point on your well-written article:
1. The article pre-supposes that the obscene tweets are from the supporter of @BJP4India . The premise of the article is based on a presumptive premise. You somehow presume they all the tweets written with a lot of maturity and humility couldn’t have been written with the supporters whose leader @SushmaSwaraj ji is and who you are advising to trust without questioning.
Jun 24, 2018 33 tweets 6 min read
२०२४ के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी झोली लेकर पर्वतों की ओर जा चुके हैं। हिंदुत्व की धारा को जितना प्रवाहित होना था हो चुकी थी। काँग्रेस और भाजपा का विलय हो चुका है। देश के मदरसों को मेनस्ट्रीम करने का कार्य संपन्न हो चुका है। दिल्ली विश्वविद्यालय का कट ऑफ़ ४५ प्रतिशत रहा, कैटेगरी ए मदरसों का कट ऑफ़ ९५ प्रतिशत गया है। प्रधानमंत्री श्री जेटली का कहना है कि मदरसा सेस लगा कर मदरसों मे सीटें बढ़ाई जा सकती हैं और कटऑफ कम किया जा सकता है।
Jun 15, 2018 21 tweets 4 min read
उधर गृहमंत्री जी बीन बजा बजा कर कश्मीरियत के सर्प को नचाने का प्रयास कर रहे, उधर दिल्ली अपनी परंपरा को खो रही थी। धरना हमारी प्राचीन परंपरा है । जब बालिपुत्र अंगद ने रावण की सभा मे चरण जमाए, वह धरना का प्रागैतिहासिक रूप था। प्राचीन साधु जब क्रोध मे आते थे तो एक पाँव पर, दो पाँव पर, सिर के बल - भिन्न भिन्न मुद्राओं मे धरना दे देते थे, जब तक प्रभु भाग कर ना आ जाएँ और कहें कि भक्त, माँग।
Jun 6, 2018 20 tweets 4 min read
श्री बाबर जो भूखंड अफ़ग़ानिस्तान से ले कर आए थे वह उन्होंने ग़रीब हिंदुओं को दीन दिया जिस पर मंदिरों का निर्माण हुआ। राहुल जी तो आज पुण्यात्मा घोषित हुए, श्री बाबर भारत के प्रथम रूलिंग क्लास पुण्यात्मा थे । दरअसर बाबर के द्वारा ग़रीब भूमिहीन हिंदुओं के लिए इतनी अधिक मात्रा मे भूखंड अफ़ग़ानिस्तान से लाया गया कि वहाँ आज भी कंदराएँ एवं गुफाएँ देखी जाती हैं।
May 31, 2018 17 tweets 5 min read
I still don’t buy this core voter disenchantment theory after #ByPollResults . One month back the same core Voter brought BJP from 40 to 104. I have some questions for on-twitter BJP Core supporters who claim loss is due to “core voters” losing faith in Modi . #KairanaByPolls Some ‘Core Voters’ are educated people. Their friendships extend, like mine, across religions, even though their commitment to Hinduism is unquestionable. They demand like old Hindi film’s heroine’s dad that Modi mustn’t have Muslim friends. Is it plausible in politics?
May 29, 2018 19 tweets 4 min read
कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार #Hindi #Satire कर्नाटका के लोग बहुत ही स्वाभिमानी हैं, विशेषकर महानगरों के लोग और प्रवासी कन्नडिगा। हिंदी मे हम इस प्रदेश को कर्नाटक के नाम से पुकारते है परंतु ऐसे विदेशी कन्नड़ बंधु दोनों बातों पर आपत्ति उठा सकते है- पहली, कि हिंदी वाले उनके राज्य का नाम पुकारते ही क्यों हैं?
May 14, 2018 14 tweets 3 min read
राष्ट्र अपनी जड़ो की ओर लौट रहा है। सदियों से सुषुप्त पौरूष पुन: उबाल पर है, वीर रस के कवियों के लिए जो काम आज बँगाल सरकार कर रही है वह पिछले कई दशकों मे नहीं हुआ। शास्त्रों में लिखित वीर भोग्या वसुंधरा की लुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित करने के महान कार्य के राष्ट्र ममता जी की सरकार का सदैव आभारी रहेगा। बंगाल का पंचायती चुनाव राजनैतिक महत्व से अधिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक महत्व के कारण इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा।
May 11, 2018 5 tweets 3 min read
#KarnatakaTrustsModi #KarnatakaElection

Dear #Karnataka
Don’t be Silly,
Like Dilli,
Vote for change,
Dump the deranged,
Dynast entitled,
Whose speeches, in Italian
Have to be subtitled. He rushes to throne
With strange urgency,
He talks of Liberty,
But reminds of emergency.
He says he ready
And ready to be king,
What nation thinks
Is yet another thing. #Karnataka #KarnatakaElection
May 5, 2018 33 tweets 6 min read
#Hindi #Satire #KarnatakaElections Ashoka in Karnataka - कर्नाटक में अशोक कहते हैं महान लोग मरणोपरांत धरती को अनिवार्य रूप से नहीं त्यागते, सिर्फ़ जन्म जन्मातर का भय त्याग कर तीनों लोकों में आत्मा स्वरूप विचरण करते हैं। यहाँ हम उनकी बात कर रहे हैं जो सार्वभौमिक रूप से महान हैं, वरना तो स्वतंत्रता के बाद महान लोगों की संख्या में ग़ज़ब वृद्धि हुई है।
Apr 30, 2018 8 tweets 3 min read
ब्राह्मण: को भवेद् राजन् वेद्यं किं च युधिष्ठिर ।
ब्रवीह्यतिमति त्वां हि वाक्यैरनुमिमीमहे।।

“Who is a #Brahman, O Yudhisthira, you seem to be the wise one, you must tell me this” #Mahabharata “सत्यम दानं क्षमा शीलमानृशंस्य तपो घृणा ।
दृश्यंते यत्र नागेन्द्र स ब्राह्मण इति स्मृत:।।”

“The one in whom one finds Truth, benevolence, forgiveness, dignity, lack of cruelty, fortitude and kindness, such a man is Brahmana. #Mahabharata
Apr 26, 2018 26 tweets 6 min read
#किष्किंधाकांड - आधुनिक परिपेक्ष्य #Hindi #Satire बहुत वर्ष पहले श्री राम की पत्नी, सीता जी का रावण ने हरण किया और उन्हें श्रीलंका में बँधित कर के रखा। जीवन भर मखाने की खीर, चूड़ा-दही खाने वाली मैथिल जानकी को रावण ने कर्ड-राईस के डायट पर डाल दिया।
Apr 23, 2018 15 tweets 5 min read
क़र्ज़ की पीते थे मय #व्यंग्य #Hindi #Satire धर्म संकट में है, धर्म ध्वजा धूलि-धूसरित हवा में कटी छिपकली की पूँछ की तरह फड़फड़ा रही है। लेनदारों के भय से,चेहरे पर रूमाल बाँध कर पिछवाड़े के रास्ते से घर से पलायन करने वाले भी राह चलतों को पकड़ कर दरयाफ़्त करते हैं - भई, देश का क्या होगा?